
गोपेश्वर। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बृहस्पतिवार को जिला प्रेस क्लब में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें ‘आधुनिक दौर में पत्रकार की जिम्मेदारी’ विषय पर चर्चा हुई।
प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने कहा कि पत्रकारिता का मूल मंत्र मिशन है। समाज में फैली कुरीतियों, बुराईयों और अंधविश्वास के खिलाफ आम जनता को जागरूक करने की जरूरत है। इस मौके पर जयदीप सम्मान समारोह 14 जून को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष का जयदीप सम्मान युवा पत्रकार ओम प्रकाश भट्ट को दिया जाएगा। इस मौके पर जयदीप ट्रस्ट की सचिव किरन पुरोहित ने बताया कि जयदीप के लेखों और जानकारियों को सार्वजनिक करने के लिए ट्रस्ट द्वारा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट प्रकाशट्रस्ट ओआरजी डाट काम के नाम से वेबसाइट लांच की गई है।