एसटीएफ ने यूपी के पांच और मणिपुर के दो उग्रबादियों को गोला बारूद सहित दबोचा

एसटीएफ ने यूपी के पांच और मणिपुर के दो उग्रबादियों को गोला बारूद सहित दबोचा

कोलकाता के सियालदह इलाके में एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के पांच लोगों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने सोमवार को मुचिपारा पुलिस थाना क्षेत्र में सुरेंद्रनाथ महिला कॉलेज के पास से आरोपियों को पकड़ा।  वे किसी अपराध को अंजाम देने के लिए शहर में थे। मामले की जांच चल रही है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों पास से दो हथियार और 15 राउंड गोला बारूद जब्त किया।

मणिपुर में दो उग्रवादी पकड़े गए
मणिपुर के थौबल और इंफाल पश्चिम जिलों में अलग-अलग अभियानों में दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (ताइबांगनगानबा) के एक सदस्य को सोमवार को थौबल में वेथौ-थियाम आईवीआर से गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान सपम पाइखोम्बा मैतेई (26) के रूप में हुई। उसके पास से एक वायरलेस हैंडसेट और छह 9 मिमी लाइव राउंड जब्त किए गए। इसके अलावा प्रतिबंधित केसीपी (एमएफएल) के एक 32 वर्षीय सदस्य  सैमोम डेविडसन मैतेई उर्फ लोया को इंफाल पश्चिम जिले के थोंगजू पेचुलमपाक पुखरी से गिरफ्तार किया गया। उस पर सिंगजामेई-थोंगजू क्षेत्र और उसके आसपास स्थित दुकानों के मालिकों से जबरन वसूली करने का आरोप था।

Related posts