एवरेस्ट विजेता अजय का भुंतर में स्वागत

भुंतर (कुल्लू)। विश्व की सबसे ऊंची माउंट एवरेट फतह करने के बाद कुल्लू पहुंचे अजय सोहल का भुंतर में शानदार स्वागत किया गया। अजय सोहल 71 दिन के बाद बुधवार को अपने घर भुंतर पहुंचे। घर पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। भुंतर पहुंचने पर नगर पंचायत भुंतर के प्रधान बलजीत डोगरा और पंचायत के अन्य सदस्यों तथा अजय के परिवारजनों और रिश्तेदारों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर अजय सोहल ने एवरेस्ट फतेह करने को अपनी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा बताया। अजय के पिता विजय सोहल ने भी बेटे की उपलब्धि पर खुशी जताई है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें आठ माह के कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा था। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और दार्जलिंग में टीम लीडर कर्नल नीरज राणा को दिया।

Related posts