एलएलएम वीकेंड के लिए काउंसलिंग 10 से

नई दिल्ली। आईपी यूनिवर्सिटी ने एलएलएम (साइबर कानून व साइबर अपराध और बौद्धिक संपदा व औद्योगिक संपति कानून) वीकेंड प्रोग्राम में दाखिले के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूएसएलएलएस की डीन प्रो. सुमन गुप्ता के अनुसार, दस जून से शुरू होने वाली काउंसलिंग के लिए मैरिट सूची में 15 छात्रों का चयन हुआ है। द्वारका स्थित कैंपस में सुबह साढ़े 9 बजे इंटरव्यू व साढ़े 12 बजे काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। छात्र 25 जून को साढ़े तीन बजे तक दाखिला आवेदन पत्र वापस ले सकते हैं। जबकि दूसरी काउंसलिंग 4 जुलाई को होगी।

Related posts