नेरचौक (मंडी)। मिनी पंजाब के नाम से विख्यात बल्ह क्षेत्र में एयरपोर्ट बनने की उम्मीद परवान नहीं चढ़ पाई है। इस मुद्दे पर सिर्फ सियासत ही होती रही। आज तक लोगों की यह मांग सिरे नहीं चढ़ी और न ही सियासी दलों की घोषणा पूरी हुई है। वर्ष 2009 में उड्डयन मंत्रालय की ओर से नेर ढांगू में एयरपोर्ट की संभावना को लेकर सर्वे भी किया गया था। यह सर्वे भी सिर्फ कागजों तक सीमित रहा।
बल्ह घाटी की कृषि के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान है। यह क्षेत्र आटोमोबाइल हब के रूप में भी विकसित हो रहा है। प्रदेश का सबसे बड़ा ईएसआईसी मेडिकल कालेज भी बल्ह क्षेत्र के नेरचौक में तैयार रहा है। अरसे से क्षेत्र में एयरपोर्ट बनाने की मांग चल रही है। सियासी दल भी कई बार इसकी घोषणा कर चुके हैं। मगर हकीकत में आज तक कुछ नहीं हुआ। किसान सभा के संयोजक परस राम, जोग राज, व्यापार मंडल प्रधान अमृत पाल सिंह, राजेंद्र गुप्ता, कपिल सेन, तारीक अनवर, धर्मपाल, धर्म सिंह, युवक मंडल नेरचौक के प्रधान सुरेश कुमार, अमनदीप, गुरुप्रीत सिंह, अशोक राणा, पंचायत प्रधान मेहर चंद, भीखम राम, रतन लाल, श्याम लाल का कहना है कि सालों से बल्ह क्षेत्र में एयरपोर्ट बनाने पर सियासत होती रही, लेकिन आज तक कुछ नहीं हो पाया। एयरपोर्ट बनने से यहां व्यापार के नये आयाम स्थापित होंगे और लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। बल्ह क्षेत्र के सयोहली, ढांगू, नेर, रती के पास तीन सौ बीघा सरकारी भूमि उपलब्ध है। एयरपोर्ट के लिए 400 मीटर चौड़ी और चार किलोमीटर लंबाई की जगह चाहिए। इसके लिए सर्वे भी हो चुका है।
बल्ह क्षेत्र में एयरपोर्ट बनाने के लिए हमेशा से पैरवी करते रहे हैं। पिछले कार्यकाल में भी कई बार इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया है। अब भी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से इस बारे में बात हुई है। बल्ह क्षेत्र में एयरपोर्ट बने, इसके लिए प्रयासरत हैं।
…आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी।
भाजपा ने बल्ह क्षेत्र में एयरपोर्ट के लिए पहले प्रयत्न किए थे। एयरपोर्ट क्यों नहीं बना, इस बात को सब जानते हैं। चुनाव जीतने पर एयरपोर्ट की मांग को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। ..भाजपा प्रत्याशी जय राम ठाकुर।