एमटेक फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी में दाखिला 11 से

नई दिल्ली। आईपी यूनिवर्सिटी ने एमटेक (फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी) में दाखिले के लिए काउंसलिंग की घोषणा कर दी है। काउंसलिंग का पहला चरण 11 जून से शुरू होगा। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने काउंसलिंग के लिए चयनित छात्रों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है। पहले दिन मंगलवार को दिल्ली व अन्य राज्यों के आरक्षित वर्ग के छात्रों के दस्तावेज (सर्टिफिकेट) की जांच होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट में जनरल कैटेगरी के सीईटी में पहले दस रैंक वाले छात्रों को बुलाया गया है। सीट अलॉट होने वाले छात्रों को उसी समय 53 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी जमा कराना अनिवार्य होगा।

Related posts