अल्मोड़ा। आईपीएल की तर्ज पर नगर में छह जून से अल्मोड़ा प्रीमियर लीग (एपीएल) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन एक दिन पूर्व कल बुधवार पांच जून को सायं 4:30 बजे से शिखर होटल में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ होगा। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छह टीमों को ड्रेस प्रदान की जाएगी।
एपीएल कमेटी के अध्यक्ष राजेश बिष्ट और सचिव राजेंद्र तिवारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने के साथ ही प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका देना प्रतियोगिता का उद्देश्य है। प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देने और राज्य को बीसीसीआई से संबद्धता दिलाने के लिए भी जनप्रतिनिधियों से मांग की गई है।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता तीसरे वर्ष आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में छह टीमें आईटी कैंपस, रॉयल फाइटर्स, अल्मोड़ा क्रिकेटर, शिखर टाइगर, कूल सुपरकिंग, कूल क्रिकेटर भाग ले रही हैं। पंजीकृत 162 खिलाड़ियों में से छह टीमों के लिए 113 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। प्रतियोगिता बीस दिन तक चलेगी। विजेता टीम को 30 हजार और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये नगद ईनाम दिया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी पुरस्कृत किए जाएंगे। मैच 20-20 ओवर के होंगे। प्रत्येक टीम 10-10 मैच खेलेगी। इस अवसर पर संयोजक राम अवतार अग्रवाल, तारा चंद्र जोशी, गोविंद मटेला भी मौजूद थे।