
धौलाकुआं (सिरमौर)। कालाअंब-पांवटा एनएच-72 पर बिजली के पोल नहीं हटाए जाने पर एनएच प्राधिकरण ने विद्युत बोर्ड को अंतिम नोटिस जारी कर दिया है। एनएच प्राधिकरण ने साफ तौर पर कहा है कि पोल नहीं हटाए जाने की एवज में मार्ग का निर्माण करने में दिक्कत पेश आ रही है। विद्युत बोर्ड की लापरवाही के चलते उसे अंतिम नोटिस थमाया गया है।
पांवटा क्षेत्र में बढ़ रही वाहनों की संख्या तथा सिकुड़ते मार्गों के कारण दिन प्रतिदिन दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। एनएच प्राधिकरण ने विद्युत बोर्ड को बातापुल से लेकर यमुना पुल तक के मार्ग के बीच से विद्युत पोल को हटाने का सारा खर्चा करीब 20 लाख रुपए काफी समय पूर्व जमा करवा दिए थे। बावजूद इसके विद्युत बोर्ड इन पोलों को हटाने में लापरवाही दिखाता रहा।
बातापुल चौक के तीखे मोड़ पर दो पुराने पोल लंबे समय से ज्यों के त्यों खड़े हैं। विद्युत बोर्ड ने यहां से विद्युत लाइन काफी समय पहले हटा दी थी। जबकि बाता चौक पर कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसा ही बाता पुल से रेनबेक्सी चौक तक देखने को मिलता है। यहां भी पुराने पोल हादसों को न्योता दे रहे हैं।
एनएच प्राधिकरण के सहायक अभियंता एनके वर्मा ने बताया कि बिजली बोर्ड को एडवांस पैसे देने के बाद भी पोल नहीं हटाए गए हैं। अब विद्युत बोर्ड को एक सप्ताह के भीतर पोल हटाए जाने का नोटिस जारी किया जा चुका है।