देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। शुक्रवार शाम से जारी भारी बारिश के कारण मुबारिकपुर-मलां (नगरोटा बगवां) राष्ट्रीय राजमार्ग बढ़ूहूं (सुनहेत) में रात करीब दस बजे बिजली का पोल गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। इससे मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस मार्ग पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा।
हालांकि बिजली का पोल आधी सड़क तक ही गिरा था। लेकिन पूरी सड़क पर बिजली की तारें गिरी होने के कारण कोई भी वाहन चालक उसके ऊपर से वाहन ले जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। करीब आधे घंटे बाद एक ट्राला चालक ने हिम्मत जुटाकर वाहन को तारों के ऊपर से ले गया। इसके बाद अन्य वाहन चालकों ने अपने-अपने वाहन निकालेे। इसके अलावा बिजली बोर्ड मंडल देहरा के तहत तेज बारिश से चली आंधी से कई स्थानों पर बिजली के पोल और तारें टूट गईं। इससे कई इलाकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। कस्बा कोटला और मलोट में पोल टूटने से करीब आधा दर्जन गांवों को शनिवार रात अंधेरे में काटनी पड़ सकती है। क्योंकि इन इलाकों में बिजली आपूर्ति करने में बोर्ड के कर्मचारियों को रविवार तक का समय लग सकता है। एक्सईएन देहरा प्रवीण धीमान का कहना है कि पोल और बिजली की तारें टूटने से करीब दो लाख का नुकसान होने की संभावना है। बोर्ड कर्मचारी बिजली व्यवस्था ठीक करने में जुटे हुए हैं। अधिकतर इलाकों में बिजली आपूर्ति सुचारु है।