भोट (रामपुर)। एनएचएआई अधिकारियों को पूर्व में वार्ता के बाद ज्ञापन दिए जाने के बावजूद हाईवे चौड़ीकरण के दौरान मंडी व गांवों के सामने डिवाइडर में कट का निर्माण न किए जाने के कारण किसानों को रही परेशानी पर किसान भड़क गए।
विज्ञापन
भाकियू अंबावता कार्यकर्ताओं के साथ एकत्र हुए व किसानों ने नारेबाजी व प्रदर्शन हाईवे में कट न बनाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। भाकियू अंबावता के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी के नेतृत्व में तमाम किसान शुक्रवार सुबह क्षेत्र के सनकरा गांव में एकत्र हुए और पंचायत का आयोजन किया। मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि एनएचएआई व सद्भाव इंजीनियरिंग के अधिकारियों को पूर्व में ज्ञापन देने व वार्ता के बाद कट बनाए जाने का आश्वासन दिया गया था। बावजूद इसके हाईवे चौड़ीकरण के दौरान बिलासपुर व थूनापुर मंडी तथा धनोरा मोड़ पर कट का निर्माण नहीं किया जा रहा है। दोनों ही जगह पर मटर की मंडी वह अन्य फसलें खरीदी बेची जाती हैं। कट न होने के वजह से किसानों के रांग साइड आने के कारण हादसों का भय बना रहता है। एक सप्ताह के भीतर कट बनाने की कार्यवाही प्रारंभ नहीं की गई, तो किसानों द्वारा एनएचएआई के अधिकारियों का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान संतोष कुमार सिकदार, सलीम वारसी, आसिम रजा, रईस अहमद, गुड्डू, आरिफ, दयाशंकर, लतीफ अहमद, शफीक अहमद, शरीफ अहमद, नजाकत अली, जाकिर वारसी, रफी आदि मौजूद रहे।