एक ट्राली रेत के वसूल रहे दो हजार

मुबारिकपुर (ऊना)। स्वतंत्र किसान मोर्चा अध्यक्ष ठाकुर सीता राम, ठाकुर होशियार सिंह, देवराज, केवल सिंह, बलदेव सिंह, रशपाल सिंह ने कहा कि उपमंडल अंब में स्थापित स्टोन क्रशर महंगे दामों पर रेत एवं बजरी बेच कर स्थानीय लोगाें को लूट रहे हैं। उपमंडल की खड्डों में रातों रात जेसीबी से खनन किया जा रहा है। ठाकुर सीता राम ने कहा कि लोगों को दो हजार रुपए प्रति 100 फुट तक रेत स्टोन क्रशर से खरीदना पड़ रहा है। उपमंडल अंब में खनन माफिया का इतना बोलबाला है कि यदि कोई व्यक्ति अपना घर बनाने के लिए रेत एवं बजरी लाता है तो उसका चालान किया जाता है। लेकिन, रातोंरात उपमंडल की खड्डों का सीना चीरने वाले खनन माफिया का कोई चालान नहीं होता है। पहले खड्डों से बजरी निकाली जाती थी, जिससे लोगों को बजरी सस्ती मिल जाती थी। अब क्रशर मालिक मनमाने दाम रेत और बजरी के वसूल रहे हैं। जबकि खनन विभाग चुपचाप तमाशा देख रहा है।
ठाकुर सीता राम ने कहा कि स्टोन क्रशरों पर महंगे रेत एवं बजरी के दामों के कारण एवं अन्य विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। खनन माफिया की ओर से उपमंडल अंब की सभी खड्डों में बडे़-बड़े गड्ढे डाल दिए गए हैं। जिस कारण भूमि का पानी स्तर भी काफी नीचे चला गया है। उन्होंने उद्योगमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से स्टोन क्रशरों से रेत एवं बजरी कम कीमत पर उपलब्ध कराने और उपमंडल की खड्डों में अवैध खनन रोकने की मांग की है। उधर, जिला खनन अधिकारी परमजीत सिंह का कहना है कि स्टोन क्रशरों पर रेत एवं बजरी की कीमतें निर्धारित करने के लिए उन्हें सरकार से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। क्रशर मालिकों की ओर से आपस में ही बैठ कीमतों का निर्धारण किया जाता है।

Related posts