नई टिहरी। भारत सरकार की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना में टिहरी जिले का भी चयन किया गया है। इसका लाभ एक जुलाई से मिलेगा। प्रथम चरण में शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं में दी जाने वाली सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
डीबीटी योजना के तहत पेंशन, छात्रवृत्ति और अन्य योजनाओं के माध्यम से मिलने वाली आर्थिक सहायता अब सीधे लाभार्थी के खाते में जमा होगी। इसके लिए लाभार्थी का बायोमैट्रिक तथा आधार कार्ड के साथ ही सीबीएस बैंक खाता होना जरूरी है। सीडीओ सविन बंसल ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में अनुदान का भुगतान एक जुलाई से ई-पेमेंट के माध्यम से किया जाएगा।
यह लगेगा कैंप –
1- घनसाली- बेसिक स्कूल चमियाला और थाती बूढ़ाकेदार में 3 से 7 जून
जीआईसी कुमशिला तथा जीआईसी पौखाल में 9 से 12 जून।
2- धनोल्टी- सरदार सिंह इंटर कालेज नैनबाग में 3 से 7 जून।
जीआईसी कैंपटी 9 से 12 जून।
जीआईसी सत्योें सकलाना में 14 से 15 जून।
3- प्रतापनगर-जीआईसी लंबगांव में 5 से 7 जून।
जीआईसी रजाखेत में 9 से 11 जून।
4- देवप्रयाग-जीआईसी कीर्तिनगर में 3 से 7 जून।
ब्लाक कार्यालय हिंडोलाखाल में 9 से 12 जून तक।
5- नरेंद्रनगर-जीआईसी गजा में 3 से 6 जून।
जीआईसी गूलर में 8 से 10 जून।