एक कमरे में चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

तीसा (चंबा)। ग्राम पंचायत बोेंदेड़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का काम अधर में लटक गया है। इसके चलते स्वास्थ्य केंद्र एक निजी कमरे में चल रहा है। इस कारण लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बोंदेड़ी में लगभग पांच साल पहले स्वास्थ्य कें द्र के भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन आज तक इसका निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। स्थानीय निवासी भगत राम, देस राज, रूप सिंह, करतार सिंह, चतर सिंह, धर्म सिंह, लोभी राम, दीप राज, कमल सिंह, राजीव, तिलक राज ने बताया कि पीएचसी का अपना भवन न होने के कारण लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जल्द भवन का निर्माण किया जाए और पीएचसी को नए भवन में शिफ्ट किया जाए। इस संदर्भ में बीएमओ तीसा डा. कपिल वर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को जल्द भवन निर्माण के बारे में बता दिया गया है। उन्हाेंने कहा जैसे ही भवन का निर्माण होगा। पीएचसी को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एमके मिन्हास ने बताया कि ठेेकेदार को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दे दिए गए हैं। एक महीने के भीतर पीएचसी को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Related posts