एएसआई का हाथ काटने वाले आरोपी निहंग की पत्नी पहुंची हाईकोर्ट, मांगी ये अनुमति

चंडीगढ़

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट
पटियाला में कर्फ्यू के दौरान 12 अप्रैल को एक पुलिसकर्मी का अपनी तलवार से हाथ काटने वाले निहंग की पत्नी ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि इस घटना के बाद से ही गुरुद्वारा सील किया जा चुका है, जबकि गुरुद्वारे में नियमित प्रकाश और पाठ होना जरूरी है।
वहीं, गुरुद्वारे में गाय, भैंस और घोड़े भी हैं जिनकी अब देखभाल नहीं की जा रही है। ऐसे में उसे गुरुद्वारे में प्रवेश की इजाजत दी जा जाए। साथ ही उसने कहा कि उसे डर है कि उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है लिहाजा उसे सुरक्षा दी जाए।

जस्टिस सुवीर सहगल ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए याचिका पर सुनवाई की। पंजाब सरकार की ओर से एडिशनल एडवोकेट जनरल एचएस ग्रेवाल ने हाईकोर्ट को बताया कि इस घटना के बाद से डेरा खिचड़ी साहिब गुरुद्वारे की पूरी देखरेख के लिए पंचायत सदस्यों की एक कमेटी गठित की जा चुकी है जो उसका काम देख रही है। गुरुद्वारे में नियमित पूरी मर्यादा के साथ प्रकाश और पाठ हो रहा है। गुरुद्वारे में निहंगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले घोड़े, गाय और भैंसों को गोशाला भेजा जा चुका है। वहां उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

सुरक्षा संबंधी मांग वापस ली
एडिशनल एडवोकेट जनरल ने कहा कि बावजूद इसके उन्हें दो सप्ताह का समय दिया जाए ताकि वह हलफनामे के जरिए यह पूरी जानकारी हाईकोर्ट को दे सकें। इसके बाद हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को 12 मई के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है। सुनवाई के दौरान बलविंदर कौर के वकील ने अपनी इस उसकी सुरक्षा देने की मांग को भी वापस ले लिया है।

 

Related posts