लोहाघाट। महाकाली और सरयू नदी के संगम पंचेश्वर में एंगलिंग के नाम पर दुर्लभ प्रजाति की महाशीर मछलियों का अवैध शिकार किया जा रहा है। वन विभाग की ओर से एंगुलरों को एंगलिंग के लिए बकायदा अनुज्ञा पत्र जारी किया जाता है, लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है कि एंगलिंग के नाम पर मछलियों का शिकार तो नहीं किया जा रहा है। पंथ्यूडी के पूर्व बीडीसी सदस्य लक्ष्मी दत्त पंत ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान खींचा है। उनका कहना है कि एंगुलर न केवल अवैध रूप से मछलियों का शिकार कर अपने टैंटों में बनाते हैं, बल्कि वाहनों के जरिए भी उसे ले जाते हैं।
जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को जहां एगलरो पर नजर रखने का निर्देश दिया, वहीं एसएसबी के अधिकारियों को भी आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।