ऊना में मनचले की जमकर पिटाई

ऊना। ऊना शहर में स्थित एमसी पार्क के पास एक महिला के परिजनों तथा शहर के अन्य लोगों ने एक मनचले की खूब छितर परेड कर डाली। यह युवक एक महिला को बार-बार फोन करके परेशान कर रहा था। हालांकि महिला हर रोज उसे फोन न करने के लिए कहती रही, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। युवक रक्कड़ क्षेत्र का बताया जा रहा है। बुधवार को भी दोपहर के समय युवक ने इस महिला को फोन किया। पीड़ित महिला ऊना शहर की बताई जा रही है। युवक ने बुधवार को फोन करके महिला को एमसी पार्क में आने के लिए कहा। महिला ने उस मनचले को एमसी पार्क में कुछ देर रुकने के लिए कहा। इसके बाद महिला ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई। महिला परिजनों तथा आस-पड़ोस के लोगों को लेकर एमसी पार्क पहुंची। स्थिति को भांपते हुए फोन करने वाले युवक ने वहां से नौ दो ग्यारह होना मुनासिब समझा। युवक ने जैसे ही भागने की कोशिश की तो महिला के साथ आए परिजनों और अन्य लोगों ने उसे धर दबोचा और उसकी खूब छितर परेड की। इस बीच किसी ने सिटी पुलिस चौकी को भी घटना की सूचना दी। पुलिस चौकी से मुख्य आरक्षी रणधीर के नेतृत्व में एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस के हस्तक्षेप से मनचले युवक की जान बच पाई। बाद में युवक ने महिला तथा उसके परिजनों से माफी मांगी और भविष्य में दोबारा महिला को फोन न करने की कसम खाई।

Related posts