बिलासपुर। भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी के एक मामले में एक उद्घोषित अपराधी को पुलिस के पीओ सैल ने धर दबोचा। बीते करीब चार माह से भेष बदलकर पुलिस को चकमा देते आ रहे इस अपराधी को बुधवार को ऊना में पकड़ा गया।
बिलासपुर पुलिस ने इन दिनों भगौड़े अपराधियों को दबोचने का अभियान छेड़ा हुआ है। महीने के शुरुआती दौर में ही पुलिस ने शाहलताई इलाके में एक उद्घोषित अपराधी को दबोचा था। अब दूसरी सफलता भी हाथ लग गई है। पुलिस ने चोरी के मामले में अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किए गए एक व्यक्ति को ऊना में गिरफ्तार कर लिया है। उसे बिलासपुर लाया गया है। न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा ने बताया कि घुमारवीं के डमैहर निवासी राजेश कुमार के खिलाफ भराड़ी थाना में आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज था। पेशियों से नदारद रहने पर गत 11 फरवरी को अदालत ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया था। इसके बाद से वह वेष बदलने के साथ ही अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा देता आ रहा था। बुधवार को जिला पीओ सैल के मुख्य आरक्षी बोधराज तथा आरक्षी रवि कुमार, संजीव कुमार व राजकुमार ने इस वांछित अपराधी को ऊना में धर दबोचने में सफलता हासिल की। इस मामले में आगामी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।