ऊना का प्रणव बना लेफ्टिनेंट

भरवाईं (ऊना)। जिला ऊना के मलाहत नगर निवासी प्रणव शर्मा ने लेफ्टिनेंट बनकर जिला का नाम रोशन किया है। प्रणव के माता-पिता जिला ऊना के चिंतपूर्णी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रणव के पिता डा. सुनील शर्मा ने बताया कि उसके लाड़ले ने जमा दो की पढ़ाई सैनिक स्कूल सुजानपुर में उत्तीर्ण करने के दौरान तीन साल पुणे में एनडीए और एक वर्ष आईएम देहरादून में पढ़ाई की। 21 वर्ष में प्रणव शर्मा की भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पास आउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट पद पर तैनाती हुई है। वर्तमान में उनका परिवार जिला कांगड़ा के कलोवां में रह रहा है।

Related posts