पिथौरागढ़। राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद महेंद्र सिंह माहरा ने पुरस्कार स्वरूप चेक वितरित किए। उन्होंने खिलाड़ियों से बढ़िया प्रदर्शन कर सीमांत का नाम रोशन करने की अपील की।
स्टेडियम में हुए सम्मान समारोह में बाक्ंिसग प्रशिक्षक प्रकाश जंग थापा और कृष्ण सिंह महर को 15-15 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए गए। काठमांडू में हुई अंडर-16 फुटबाल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी नितिन ज्याला और बाक्ंिसग में अच्छा प्रदर्शन करने वाली रश्मि अधिकारी को 10 हजार, आंचल रफाल और दीपा बिष्ट को पांच-पांच हजार रुपये से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली विनीता महर और हेमंती मेहता को 7500-7500 रुपये देने के अलावा राष्ट्रीय प्रतियोगिता की पदक विजेता लीला थापा को भी 10 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। धीरेंद्र सिंह चौहान के संचालन में हुए कार्यक्रम में अजय रावत, लीलावती जोशी, रीना रावत, गायत्री बिष्ट, अभिषेक, सौरभ आदि मौजूद थे।