उद्योगों-ट्रेड यूनियनों में है तालमेल

बद्दी (सोलन)। बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि बीबीएन की ट्रेड यूनियनों और उद्योगपतियों में बेहतर तालमेल होने से यह औद्योगिक क्षेत्र तरक्की की ओर बढ़ रहा है। वे बद्दी में आयोजित उद्यमियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि उद्यमियों, ट्रेड यूनियनों, मजदूरों व स्थानीय लोगों के आपसी सौहार्द का नतीजा है कि यहां पर भारी औद्योगिक विकास हुआ है। संघ समय-समय पर श्रम यूनियनों के साथ मिलकर बैठकर इलाके व मजदूरों की समस्याओं को हल करते हैं और इसी कारण से बीबीएनआईए व श्रमिक संगठनों में बेहतर तालमेल बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि ट्रेड यूनियनों के प्रति अभी तक बीबीएन उद्योग संघ के पास कोई नकारात्मक बात नहीं आई है और अगर किसी ने ऐसी बात की है तो अपने स्तर पर कार्रवाई कर सकता है संगठन का इसमें कोई रोल नहीं है। अगर श्रमिक यूनियनों या मजदूरों के बारे में कोई लिखित शिकायत संगठन के पास आती है तो उस बात को उसी बात को बैठक करके सुलझा लिया जाता है जिससे औद्योगिक विकास प्रभावित न हो और सभी का एक की ध्येय होता है कि उद्योग हित के साथ राष्ट्र हित जुड़ा है। बैठक में वाईएस गुलेरिया, सीएन धर, अश्विनी शर्मा, एनपी कौशिक, राजीव कंसल, संजय खुराना, शैलेष अग्रवाल और राजीव अग्रवाल सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Related posts