
केलांग/उदयपुर। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य विभाग और कोटपा के संयुक्त तत्वाधान में तंबाकू निषेध दिवस केलांग और उदयपुर में आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों ने जागरूकता रैली भी निकाली। केलांग में उपायुक्त वीर सिंह ठाकुर और उदयपुर में एसपी सुनील कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उदयपुर स्कूल की रजनी ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोपटा के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता वैद्य ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से जिला को धूम्रपान रहित बनाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूल प्रधानाचार्य सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि स्कूली बच्चों के माध्यम से समय-समय पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।