दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अब ईडी ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले सीबीआई ने उन्हें कथित शराब घोटाले के तहत गिरफ्तार किया था। ईडी ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से एक दिन पहले यह कार्रवाई की है। वहीं गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है।
ईडी ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार, कल होनी है जमानत याचिका पर सुनवाई
