मुंबई
महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र में तलाशी अभियान चलाया। ईडी ने मुंबई और नागपुर के 15 अलग-अगल स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पंकज मेहदिया, लोकेश और कथिक जैन की ओर से किए गए निवेश धोखाधड़ी के संबंध में सर्वेक्षण किया गया है। अब तक 5.51 करोड़ रुपये के बेहिसाब आभूषण और 1.21 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं। आगे की जांच जारी है।