हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से आयोजित पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी भर्ती मामले में दर्ज चौथी एफआईआर की गहन जांच के लिए विजिलेंस मुख्यालय ने विजिलेंस ब्यूरो मंडी में सेवारत निरीक्षक संजय कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। वह इस मामले की विस्तृत जांच कर चार्जशीट तैयार करेंगे। वहीं विजिलेंस में मामला दर्ज होने के बाद इस मामले में नामजद चारों आरोपी भूमिगत हो गए हैं। माना जा रहा है कि चारों प्रदेश उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत हासिल करने की फिराक में हैं।
इस मामले में चयन आयोग के दो चपरासियों मदन लाल और किशोरी लाल, दो अभ्यर्थियों विशाल और दिनेश कुमार के खिलाफ 11 मार्च को हमीरपुर विजिलेंस थाना में मामला दर्ज हुआ है। दोनों अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट्स को परीक्षा वाले दिन खाली रखा गया था और आयोग के आरोपी कर्मचारियों ने उन्हें परीक्षा के बाद सही उत्तर लिखे थे। उधर, 10 जनवरी से न्यायिक हिरासत में चल रहे मुख्य आरोपी उमा आजाद, उनके दोनों बेटों निखिल और नितिन आजाद तथा दलाल संजीव कुमार को मंगलवार को फिर से हमीरपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
विजिलेंस ने चयन आयोग के पूर्व सचिव एवं एचएएस अधिकारी डॉ. जितेंद्र कंवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक सामने आए सभी मामलों में उनकी लापरवाही सामने आई है।
कला अध्यापक अभ्यर्थी सुनीता की जमानत पर सुनवाई आज
कला अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले में नामजद महिला अभ्यर्थी सुनीता देवी की जमानत याचिका पर प्रदेश उच्च न्यायालय मंगलवार को सुनवाई करेगा।
ओपन स्कूल से बारहवीं करने वाले निशाने पर
राष्ट्रीय और राज्य ओपन स्कूल बोर्ड से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर नौकरी हासिल करने वाले अब विजिलेंस के निशाने पर हैं। इनमें अधिकतर वह हैं जिनसे हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई से नियमित परीक्षाओं में फेल हुए थे। लेकिन बाद में ओपन स्कूल बोर्ड से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की।