
अंब (ऊना)। लोअर भंजाल में निर्माणाधीन इंडियन आयल डिपो खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने आवाज बुलंद कर दी है। मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने नारेबाजी कर जमकर गुबार निकाला। आरोप है कि जिस जगह पर डिपो का निर्माण किया जा रहा है, वह सरकारी सड़क है। डिपो निर्माण से उनके आने-जाने में बाधा पैदा होगी। उन्होंने मांग की है कि ग्रामीणों का रास्ता बंद न किया जाए। अन्यथा उन्हें उग्र प्रदर्शन पर मजबूरन होना पड़ेगा
ग्राम पंचायत लोअर भंजाल की प्रधान चैंचला देवी, नरेश कुमार, कुलदीप सिंह, जसवंत सिंह सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि डिपो के बीच से उन्हें आने जाने का रास्ता दिया जाए। प्रधान चैंचला देवी ने बताया कि इस स्थान पर गांव का शमशानघाट है। गांववासियों के मवेशी भी यहीं चरते हैं। अगर इंडियन आयल डिपो यहां खोलना ही है तो पहले ग्रामीणों को सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं न की छीनी जाएं। उधर, उपमंडल अधिकारी अश्वनी का कहना है कि इंडियन आयल डिपो के अधिकारी के अनुसार बीच से रास्ता नहीं दिया जा सकता, क्योंकि इससे डिपो की सुरक्षा का सवाल है। जहां तक रास्ते का सवाल है तो डिपो की सीमा से बाहर दिया जाएगा। उधर, इंडियन आयल कंपनी ने लोगों के विरोध को गलत बताया है। उन्हाेंने कहा कि इंडियन आयल कंपनी गांववासियों को हर तरह का सहयोग करने को तैयार है।