पौड़ी। ग्रीष्मोत्सव 2013 के तहत आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रेवाड़ी क्लब हरियाणा की टीम को पराजित कर इंडियन एअर फोर्स सिरमौर बनी।
कंडोलिया मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी और पुलिस अधीक्षक विमला गुंज्याल ने किया। मुकाबले में इंडियन एअर फोर्स दिल्ली और रेवाड़ी फुटबॉल क्लब के बीच कांटे की टक्कर हुई। निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। अतिरिक्त समय के दूसरे हॉफ के 18वें मिनट पर एअर फोर्स की टीम के धनेश ने एक शानदान गोल किया और टीम एक गोल से जीत गई।
एअर फोर्स के सेंटर फारवर्ड एमसी पनेरू को प्लेअर आफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। मुख्य निर्णायक मंडल में सुदर्शन नेगी और सह निर्णायक में ललित बिष्ट, गोपाल चौहान, कमल उप्रेती, विनोद नेगी थे।
विजेता टीम को आयोजन समिति की ओर से 50 हजार और उपविजेता को 25 हजार रुपये की नगद पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर संयोजक यशपाल बेनाम, सहायक खेल निदेशक डा. धमेेंद्र भट्ट, साईं फुटबॉल प्रशिक्षक जगमोहन नेगी, एमएल जैन, चंद्रमोहन बहुगुणा, विमल रावत, सुरदीप गुर्साइं, इनायत हुसैन आदि मौजूद थे।