इंजीनियरिंग कालेज के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

रुड़की। फीस जमा न करने पर एक इंजीनियरिंग कालेज के 50 छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया। जानकारी होने पर डा. अंबेडकर जनता दल ने पीड़ित छात्रों के साथ मिलकर कालेज के बाहर प्रदर्शन किया। मामला बिगड़ता देख कालेज प्रबंधन ने छात्रों को परीक्षा में बैठाने की अनुमति दे दी।
कलियर क्षेत्र में स्थित एक इंजीनियरिंग कालेज में बृहस्पतिवार को बीटेक की परीक्षा थी। बीटेक सेकेंड इयर के 50 छात्र ऐसे थे जो विभिन्न कारणों की वजह से फीस जमा नहीं कर पाए थे। ऐसे में कालेज प्रबंधन ने छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया। इस पर छात्रों ने कालेज के बाद हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच डा. अंबेडकर जनता दल के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। उन्होंने कालेज प्रबंधन से इस बाबत बात की। शुरू में तो कालेज ने प्रशासन ने छात्रों को बिना फीस जमा कराए बैठाने से साफ इंकार कर दिया। लेकिन, जब संगठन के लोगों ने नारेबाजी और हंगामा शुरू किया तो कालेज ने छात्रों को परीक्षा में बैठाने को राजी हो गया। प्रदर्शन में विपिन सहगल, गुड्डू, गजेंद्र प्रताप सिंह, मोहित राठौर, सोबान, जैकी, नितिन, संदीप कुमार, मिंटू, राम, तेजपाल मौर्या आदि मौजूद थे।

Related posts