
अर्जुन रामपाल और चित्रांग्दा स्टारर फिल्म ‘इंकार’ ऑफिस में होने वाले यौन शोषण पर आधारित है। इंकार की टीम ने प्रमोशन का नया फंडा निकाला है।
एक खास रणनीति के तहत ‘इंकार’ टीम एक सर्वें करवा रही है। यह सर्वे महानगरों में कर्मचारियों पर किया जा रहा है जिसमें यौन व्यवहार से संबंधित सवाल-जवाब होंगे। ये सर्वेंक्षण मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे और चंडीगढ़ के शहरों में होगा।
‘इंकार’ की टीम का मानना है कि, अधिकतर अधिकारी वर्ग एक दिन में लगभग 10-12 घंटे ऑफिस में ही बिताते हैं। तो अपने सहकर्मियों के साथ दोस्ती होना, किसी के साथ सम्बन्ध बनाना जो कि बाद में उलझन की ओर बढ़ता है , ये सब काफी स्वाभाविक-सी बात है। गौरतलब है कि इस सर्वेंक्षण में लगभग 2 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।