
ऊना। जिला मुख्यालय के टक्का रोड निवासी युवक से विदेश भेजने के नाम पर लाखों ठग लिए गए। युवक ने मामले के संदर्भ में एसपी ऊना केसी शर्मा को शिकायत पत्र सौंप दिया है। जबकि एसपी ने भी मामले को सदर थाना प्रभारी के सुपुर्द कर छानबीन करने के निर्देश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि युवक के साथ लाखों की ठगी करने के आरोपी महिला और पुरुष दोनों पंजाब के सीमांत कस्बा नंगल के निवासी हैं। बहरहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऊना के टक्का रोड निवासी युवक रोहित शर्मा का संपर्क दो माह पूर्व नंगल निवासी एजेंट महिला एवं पुरुष से हुआ। इन्होंने रोहित को आस्ट्रेलिया भेजने के संदर्भ में बात की। रोहित ने उनसे मामले की औपचारिकताओं के संदर्भ में पूछा तो आरोपियों ने बताया कि वह रोहित से पैसे वीजा लगने के बाद ही लेंगे। फिर उन्होंने रोहित से 15 हजार एंबेसी फीस मांगी, जो रोहित ने महिला के अकाउंट में डाली। इसके बाद युवक को मेडिकल के लिए मोहाली के 3 बी-2 सेक्टर स्थित एक निजी क्लीनिक पर बुलाया गया, जहां 6400 रुपए लिए गए। रोहित ने 22 फरवरी को 1.30 लाख रुपए आरोपी के खाते में जमा करवाए। 26 फरवरी को फिर 1.30 लाख रुपए जमा करवाए। कुछ समय पूर्व एजेंटों ने रोहित को उसके पासपोर्ट पर एक दस्तावेज लगाकर बताया कि उसका वीजा लग गया है और पैसे देने की बात कही। फिर 6.20 लाख का चेक रोहित ने उन्हें देकर सारी पेमेंट चुका दी। उन्होंने दो दिन बाद टिकट कन्फर्म कर पासपोर्ट देने की बात कही। लेकिन, उन्होंने न तो रोहित को पासपोर्ट दिया, न ही वीजा। आरोपियों में से एक ने रोहित को 8.80 लाख का चेक वापस दिया, लेकिन वह बाउंस हो गया। उधर, एसपी ऊना केसी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सदर पुलिस को मामले के संदर्भ में केस दर्ज कर छानबीन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने युवकों से आह्वान किया है कि ऐसे किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के पास अपना पैसा न गंवाए, जो विदेश भेजने के नाम पर ठगी करता हो।