लक्सर। एक आरटीआई कार्यकर्ता ने प्रधान पर परिवार समेत उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरटीआई कार्यकर्ता का कहना है कि उसने विकास कार्यों की सूचना मांगी थी। आरटीआई कार्यकर्ता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। मामले की जांच शिकायत प्रकोष्ठ को सौंपी गई है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी खादी गांव निवासी हैदर अली ने एसएसपी को भेजे पत्र में कहा है कि उसने प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों से संबंधित सात बिंदुओं पर आरटीआई के तहत सूचना मांगी थी। सूचना मांगे जाने पर प्रधान आग बबूला हो गया। इसके बाद प्रधान और उसका भाई उसके घर आ धमके और गाली-गलौज शुरू कर दी। साथ ही उसपर आरटीआई के तहत दिया प्रार्थनापत्र वापस लेने का दबाव बनाया। हैदर अली ने प्रार्थनापत्र वापस लेने से इनकार किया तो दोनों ने उसे परिवार समेत मौत के घाट उतारने की धमकी दे डाली। इस बाबत प्रधान कमरुद्दीन का कहना है कि हैदर अली की ओर से मांगी गई सूचना तैयार कर ली गई है। विधिवत रूप से सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य सभी आरोपों को निराधार बताया है।