आरएसएस से जुड़ रही है नई पीढ़ी

बनबसा। आरएसएस का कार्य व्यक्ति निर्माण और समाज को संगठित करना है। यह कहना है भारतीय आरएसएस के प्रचार प्रमुख डा. मनमोहन वैद्य का। उन्होंने कहा कि संघ पूर्णतया सामाजिक संस्था है। हिंदुत्व और जनसेवा को नई पीढ़ी बढ़-चढ़कर अंगीकार कर रही है।
नेपाल में चले आरएसएस के प्रशिक्षण में मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग कर लौटते समय आरएसएस प्रचार प्रमुख ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि संघ हिंदुत्व, राष्ट्र और समाज सेवा की मूल अवधारण से कार्य कर रहा है। युवा बड़ी संख्या में हिंदुत्व और समाज के लिए कार्य करने को आरएसएस से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दिन युवाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम में फिल्म, क्रिकेट, राजनीति को छोड़कर किसी भी विषय पर चर्चा की जाती है। कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम के जरिए युवा दंपतियों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दिन टीवी न देखने को प्रेरित करते हुए वैचारिक आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। संघ प्रत्येक कार्यकर्ता को तीन वर्ष प्रचारक के रूप में कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपेगा। उन्होंने कहा कि एक से डेढ़ दशक के अंदर देश में क्रांतिकारी परिवर्तन की लहर देखने को मिलेगी। समाज, राष्ट्र अनुशासित होगा, संस्कारों में वृद्धि होगी। इस मौके पर रेवित कुमार, ओमप्रकाश, प्रमोद जजोदिया, कैलाश थपलियाल आदि मौजूद थे।

Related posts