ऊना
राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने त्योहारी सीजन में कर चोरी और आभूषण लाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गईं है। बड़ी कार्रवाई करते हुए विभागीय टीम ने भरवाई-अंब सड़क के बीच बिना बिल सोने के आभूषण लेकर जा रहे व्यक्ति को पकड़ा है। बिना कर अदा किए आभूषण लेकर जा रहे व्यक्ति को विभाग द्वारा 1,60,000 रुपये जुर्माना ठोका गया है। भविष्य में कर अदा कर आभूषण लाने की चेतावनी भी दी गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को होशियारपुर की ओर से वाया गगरेट होकर एक व्यक्ति धर्मशाला की तरफ गाड़ी में सोने के आभूषण लेकर जा रहा था।
इस दौरान व्यक्ति के पास करीब 30 लाख रुपये कीमत के आभूषण बिना बिल और टैक्स के मिले। राज्य कर एवं आबकारी विभाग उपायुक्त विनोद सिंह डोगरा के दिशा निर्देशानुसार राज्य कर एवं आबकारी सहायक राज्य अधिकारी दिनेश शर्मा, प्रशांत कुमार व गौरव कुमार की टीम अंब-भरवाईं गगरेट रोड पर मौजूद थी। इस बीच गाड़ी को रोकने पर जब टीम अधिकारियों ने जांच की तो गाड़ी में सवार व्यक्ति करीब 30 लाख के सोने के आभूषण लेकर होशियारपुर से धर्मशाला की तरफ जा रहा था। जब टीम ने उससे आभूषण के बिल और टैक्स संबंधित बिल दस्तावेज मांगे तो वह प्रस्तुत न कर पाया।