आपदा से निपटने से लिए बनेंगी समितियां

मुनस्यारी। अब आपदा से निपटने के लिए सभी गांवों में समितियां गठित की जाएगी। इन समितियों द्वारा आपदा के समय तहसील प्रशासन को सूचनाएं दी जाएंगी। आपदा की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक में इन समितियों में सभी सरकारी कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने की सहमति बनाई गई।
उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक आपदा की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियोें और कर्मचारियों कोे आपदा से निपटने के लिए अभी से कमर कसने के निर्देश दिए। बताया कि आपदा से निपटने के लिए सभी गांवों में समितियां गठित की जाएगी, जिनमें ग्राम प्रहरियों, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्तियों, एएनएम, ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम प्रधान के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा। ये समितियां आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों में पूरा सहयोग करेंगे। बैठक में खंड विकास अधिकारी टीएस पंवार, खंड शिक्षा अधिकारी जेसी पाटनी, चिकित्साधिकारी डा. कैलाश बृजवाल समेत सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts