आनी में हांफी बीएसएनएल सेवा

आनी (कुल्लू)। आनी में बीएसएनएल की सेवाएं एक बार फिर हांफ गई हैं। 30 घंटों से यहां न तो इंटरनेट सेवा चल रही है और न ही मोबाइल। हजारों उपभोक्ता परेशानी में है। उपभोक्ताओं ने भारत संचार निगम से सेवाओं में सुधार करने की मांग की है।
बीएसएनएल सेवाएं बाधित रहने से बैंकों समेत तमाम सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित है। सिगनल न होने से मोबाइल शोपीस बनकर रह गए हैं। बीएसएनएल उपभोक्ताओं चमन लाल, एसआर शर्मा, उदय चंद गुप्ता, मोहर चंद, फकीर चंद वर्मा, एल आर अग्रवाल, कपिल, गुलाब ठाकुर ने कहा कि आनी में बीएसएनएल सेवाएं बाधित होना आम हो गया है। कभी ओएफसी कटने से सेवा ठप हो जाती है तो कभी लाइट चले जाने पर मोबाइल टावर काम करना बंद कर देते हैं।
निरमंड में भारत संचार निगम के जेटीओ आमी चंद का कहना है कि बंजार, लूहरी, सैंज के पास ओएफसी कट गई थी। इस कारण सेवाएं बाधित हो गईं। सेवाओं को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related posts