आनी के तलूना में पंद्रह दिन से पानी नहीं

आनी (कुल्लू)। तलूना पंचायत के कई गांवों में पंद्रह दिन से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोगों को पीठ पर उठा कर कई किमी सफर तय कर पानी ढोना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पानी की समस्या कोई नई नहीं है। यहां आए दिन लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, इस बारे में कई बार आईपीएच विभाग के उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।
तलूना पंचायत के चौकी, मात्तल, टिकराजान, अर्था, दशौग आदि गांवों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। युवक मंडल चौकी अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, एलआर अग्रवाल, सेना ठाकुर, सुरमा देवी, राज कुमारी, जोध लाल, अमर ठाकुर आदि ग्रामीणाें का कहना है कि गांव के लिए नियमित पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। इन लोगों का कहना है कि पहले विभाग द्वारा पांच दिन बाद गांव को पानी की सप्लाई दी जाती थी लेकिन अब पंद्रह दिन से अधिक का समय हो गया है, लोगों को पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। लोगों का कहना है कि बार-बार विभाग के समक्ष समस्या उठाने के बाद भी लोगों को नियमित रूप से पानी नहीं मिल रहा है। लोगों ने प्रदेश सरकार और आईपीएच विभाग से मांग की है कि पानी की समस्या को जल्द दूर किया जाए। इसके बारे में आईपीएच विभाग के कनिष्ठ अभियंता सेसराम आजाद का कहना है कि समस्या को जल्द दूर कर दिया जाएगा। जबकि, एक्सईएन आईपीएच एसपी लोहिया का कहना है कि मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है।

Related posts