आनसिंह और जगदीश बैठे अनशन पर

बागेश्वर। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पुंगरघाटी संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों का क्रमिक अनशन आज पांचवें दिन भी जारी रहा। आज सूबेदार आनसिंह कालाकोटी और हवलदार जगदीश सिंह कालाकोटी क्रमिक अनशन पर बैठे। सभा में जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया गया।
आंदोलन स्थल दोफाड़ स्टेशन में हुई सभा में वक्ताओं का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक उच्च हिमालयी क्षेत्र में 10 दिन रहे। इसके अलावा चंपावत जिले में भी दौरा कर चुके हैं, लेकिन उन्हें आंदोलन स्थल पर पहुंचने का समय नहीं मिल रहा है। वह अपनी पीड़ा किसे बताए यह उनकी समझ में नहीं आ रहा है। वक्ताओं ने कहा कि उनकी मांग पूरी हो या नहीं, लेकिन विधायक का जनता के प्रति मुंह मोड़ना लोकतंत्र के खिलाफ है। क्षेत्रीय समस्याओं के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा। सभा की अध्यक्षता दीपक उप्रेती और संचालन रमेश कालाकोटी ने किया। इस अवसर पर झड़कोट के प्रधान राजेश गोस्वामी, खुशहाल सिंह, आन सिंह, प्रेम सिंह बिष्ट, दीवान गिरी, गोविंद गिरी, महेश सिंह रौतेला, बहादुर राम आदि मौजूद थे।

Related posts