
नैनबाग (टिहरी)। जौनपुर प्रखंड के सरदार सिंह इंटर कालेज में कक्षा नौ, दस और 12 के छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाने के दौरान अव्यवस्थाएं हावी रहीं। जिससे छात्र- छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। कार्यदायी संस्था के पास जनरेटर तक की व्यवस्था नहीं थी।
नैनबाग इंटर कालेज में जीआइसी श्रीकोट, म्याणी, जखधार और नैनबाग के एससी, एसटी और ओबीसी के कक्षा नौ, 10 और 12 के बच्चों की बायोमैट्रिक कराने के लिए लंबी कतारें लगी हुई है। लेकिन कार्ड बना रही संस्था के पास कंप्यूटरों की कमी और लगातार हो रही विद्युत कटौती से युवाओं को जूझना पड़ रहा है। जबकि संस्था के पास जनरेटर की कोई भी नहीं है। अभिभावक मोहन लाल निराला ने बताया कि बच्चे कल रात भटवाड़ी श्रीकोट, झंगेरी के बच्चे घर वापस नहीं पहुंचे है।
कोट-
बिजली के न रहने से परेशानी हो रही है। जनरेटर की व्यवस्था है। लेकिन मिट्टी तेल न मिलने से जनरेटर सेवा नहीं चल पा रही है। जिससे आठ और नौ जून तक कार्ड बनाने की तिथि बढ़ा दी गई है। -तुषार कुमार, संस्था के प्रभारी।
बच्चों को अलग-अलग तिथि पर आधार कार्ड बनाने के लिए बुलाया गया था। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एक साथ सभी बच्चों को बुला दिया। जिससे भीड़ बढ़ गई है। संस्था को जनरेटर की व्यवस्था करने और दो दिन और बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। -संतोष कुमार पांडेय, एसडीएम ।