आज से एम्स में ऑनलाइन सेवा, दो और अस्पतालों में शुरू होगी ओपीडी

नई दिल्ली

एम्स दिल्ली
लॉकडाउन के करीब 26 दिन बाद दिल्ली के तीन बड़े अस्पतालों में मरीजों को राहत मिलने की खबर है। सोमवार से एम्स पुराने मरीजों के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू करने जा रहा है। वहीं, दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में मंगलवार से ओपीडी शुरू होगी।
इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली में दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल जीटीबी में भी ओपीडी सेवा होगी। हालांकि इसका समय ढाई घंटे रखा गया है। इस दौरान अस्पतालों में भी सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा।

साथ ही मरीजों की संख्या ज्यादा न हो इसके लिए भी पंजीयन के दौरान ध्यान रखा जाएगा। एम्स प्रबंधन के अनुसार पुराने मरीज  https://ors.gov.in/followup/ पर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।

यहां समय व दिन मिलने के बाद डॉक्टर की ओर से मरीज के फोन पर कॉल किया जाएगा। करीब 28 लोगों के संक्रमित होने से बंद दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान मंगलवार से मरीजों के लिए शुरू होगा। 21 अप्रैल से यहां कैंसर ओपीडी शुरू होगी।

हालांकि मरीजों को भर्ती करने के लिए फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने 24 अप्रैल तक का वक्त मांगा है। जीटीबी अस्पताल प्रबंधन के अनुसार सोमवार से सुबह 8 से 10.30 बजे तक ओपीडी सेवा रहेगी। मरीजों की संख्या नियंत्रित रखने के लिए पंजीयन भी सीमित रखे जाएंगे।

 

Related posts