आज मां के जयकारों से गूंजेंगे शक्तिपीठ

धर्मशाला। चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर श्रद्धालु श्री ज्वालामुखी तथा श्री ब्रजेश्वरी शक्तिपीठों के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। मंदिर ट्रस्ट आयुक्त एवं उपायुक्त सी. पालरासू ने कहा कि 11 से 19 अप्रैल तक मनाए जाने वाले चैत्र नवरात्र मेलों के लिए मंदिर न्यास एवं जिला प्रशासन की ओर से यात्रियों के ठहरने, पेयजल, शौचालय तथा पार्किंग की सुविधा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
मेले के दौरान शक्तिपीठों में शांति तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत संबंधित क्षेत्र में 10 से 20 अप्रैल तक आग्नेय, धारदार शस्त्र तथा विस्फोटक सामग्री रखने एवं लेकर चलने पर भारतीय दंड संहित की धारा 144 के अंतर्गत पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा नारियल के चढ़ावे तथा ढोल, नगाड़े, बैंड बजाने को भी प्रतिबंधित किया गया है। ब्रजेश्वरी माता मंदिर में तीन समय लंगर की व्यवस्था तथा मंदिर परिसर में मेडिकल सुविधा के लिए डिस्पेंसरी का प्रबंध किया गया है। इसी तरह श्री ज्वालामुखी तथा श्री चामुंडा मंदिरों में भी श्रद्धालुओं के लिए लंगरों की व्यवस्था की गई है।

एसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा
ज्वालामुखी (कांगड़ा)। पुलिस अधीक्षक बलवीर ठाकुर ने बुधवार को मां ज्वाला के दरबार में शीश नवाया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से मंदिर परिसर की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। बम निरोधक दस्ता तथा डॉग स्कवायड मौजूद रहेंगे। संदिग्ध वस्तु एवं सामान की सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर-1970-222322 पर थाना में सूचित करने की अपील की। इस मौके पर अतिरिक्त कार्यभार तहसीलदार देवी राम, डीएसपी देहरा बीडी भाटिया, एसएचओ चमन लाल भाटिया, ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज रामेश्वर चंद अवस्थी मौजूद रहे।

Related posts