आग लगने से लाखों का सामान राख

गोपेश्वर/घाट। फरखेत गांव के तोक नागबगड़ में शनिवार रात्रि दो बजे एक आवासीय भवन में आग लग गई, जिससे घर में रखा सामान जल गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही दमकल का वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था।
नागबगड़ तोक के दिनेश चंद्र गौड़, राकेश, लक्ष्मी गौड़ घर में सोए थे। छत की लकड़ियां जलकर नीचे गिरने लगी, तो दिनेश की नींद खुल गई। चारों ओर आग देखकर वह शोर मचाने लगा, जिससे घर के अन्य सदस्य भी जाग गए। बाद में ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग लगने के करीब दो घंटे बाद दमकल का वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक भवन पूरी तरह आग की चपेट में आ गया था। मकान पर तीन कमरे थे, जिसमें राशन, कपड़े, टीबी सहित कई सामान जलकर राख हो गए। भवन स्वामी दिनेश चंद्र ने बताया कि अचानक भड़की आग से कुछ सामान बचाया भी नहीं जा सका है। सिंदूक में रखी करीब पांच हजार रुपये की नगदी भी जलकर राख हो गई है। एसडीएम चमोली अवधेष कुमार सिंह ने मौके पर क्षति का आंकलन किया। हिंदू जागरण मंच के संयोजक लक्ष्मण सिंह राणा ने प्रभावित परिवार को शीघ्र मुआवजा देेने की मांग की है।

Related posts