आक्रोशित व्यापारियों एएसपी का कोतवाली में किया घिराव

काशीपुर। लूट के विरोध में व्यापारियों ने अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान का कोतवाली में घिराव किया। रविवार की देर शाम व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेता अश्वनी छाबड़ा तथा नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव सेतिया के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने एएसपी चौहान का घिराव किया। व्यापारियों के साथ लगातार हो रही लूट का घटनाओं तथा क्षेत्र में बढ़ती चोरियों पर रोष जताया। व्यापारियों ने कड़े शब्दों में कहा कि दो माह पूर्व एक व्यापारी की दुकान से दो लाख रुपये की चोरी हुई थी। उसका भी कोई पता नहीं चला। वहीं तीन दिन पहले एक के घर से दिनदहाड़े तकरीबन दस लाख की चोरी हुई। उसका भी कोई पता नहीं चला। छह माह पूर्व जसपुर के ही एक थोक व्यापारी मोहम्मद रफी को गोली मारकर महाराणा प्रताप चौक पर लूटा गया। उसके मुल्जिम पकड़े तो गए परंतु इस घटना से व्यापारियों में दहशत रही। वहीं आज की घटना से व्यापारी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। राजीव सेतिया ने चेतावनी देकर कहा कि अगर शीघ्र ही लूटकांड की घटना का खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन को मजबूर होंगे। उधर व्यापारियों ने बताया कि छह माह पूर्व काशीपुर के मुख्य चौराहे पर लूटे गए जसपुर के व्यापारी मोहम्मद रफी की दुकान तथा आज सराय में लूट गए व्यापारी सुशील अग्रवाल के प्रतिष्ठान जसपुर में आमने-सामने हैं। परंतु मोहम्मद रफी को लूटने के आरोपी बदमाश अभी जेल में बंद बताए जाते हैं।

Related posts