आईजीएमसी में मुफ्त लीजिए टेस्ट ट्यूब

शिमला। आईजीएमसी में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अब टेस्ट ट्यूब के लिए पैसे नहीं खर्च करने होंगे। आईआरडीपी, हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड धारक और जरूरतमंदों को ट्यूब बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। इस दायरे से बाहर रहने वाले मरीजों को पैसे देने होंगे। टेस्ट ट्यूब काउंटर अब अस्पताल प्रबंधन खुद चला रहा है और इसके लिए बाकायदा ट्यूबों का स्टाक भी अस्पताल में पहुंच गया है। मौजूदा समय में आईजीएमसी ने टेस्ट ट्यूब काउंटर को आउटसोर्स कर रखा है। यहां से सभी मरीज ट्यूब खरीदते हैं। कुछ समय पहले प्रबंधन ने फैसला किया कि अब यह काउंटर रोगी कल्याण समिति के माध्यम से चलाया जाएगा।
इसके लिए काउंटर संचालक को 31 मई तक काउंटर बंद करने के लिए कहा गया। इस दौरान प्रबंधन ने टेंडर कर काफी सस्ते दामों पर टेस्ट ट्यूूब मंगवा ली हैं। अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि एक जून से टेस्ट ट्यूब टेस्ट फीस काउंटर और वार्डों में उपलब्ध हो जाएगी। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश ने कहा कि स्टाक आ चुका है, जरूरतमंदों को मुफ्त में टेस्ट ट्यूब उपलब्ध होगी।

Related posts