अस्थायी कर्मचारियों को हटाया तो आंदोलन

बागेश्वर। नगर निकाय कर्मचारी महासंघ बागेश्वर इकाई की बैठक में संविदा औैर दैनिक भोगी कर्मचारियों को लेकर जारी अनिश्चितता पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि शासन इन्हें हटाना चाहता है। ऐसा हुआ तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
यहां नगर पंचायत परिसर में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने 2008 के बाद रखे गए संविदा और दैनिक भोगी कर्मचारियों को हटाने का शासनादेश जारी कर दिया है। यह कर्मचारियों के साथ ही पालिका के भी हित में नहीं है। निकायों में पहले से ही कर्मचारियाें अभाव है। नगरीकरण के कारण निकाय क्षेत्रों की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। इसी कारण काम का भी दबाव बढ़ रहा है। निकायों में पदों का सृजन नहीं हो रहा है। शासन पद सृजित करके मैनपावर बढ़ाने के बजाए संविदा और दैनिक भोगी कर्मियों को कम करने के बजाए उन्हें हटाने का प्रयास कर रहा है। वक्ताओं ने कहा कि शासन की इस नीति का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। कर्मचारियाें को हटाया गया तो संगठन आंदोलन करेगा। बैठक की अध्यक्षता संजय कुमार बाल्मीकि ने की। इस अवसर पर नवीन चंद्र अधिकारी, पंकज कुमार पांडेय, राजवीर बाल्मीकि, नरोत्तम बाल्मीकि, दीवान सिंह, आनंद सिंह, प्रकाश पंत, सुधा साह, गीता बाल्मीकि, गुसाई राम, विशनराम, राकेश बाल्मीकि, अनिल, दिनेश, राकेश, गीता देवी, दया किसन जोशी आदि उपस्थित थे।

Related posts