गरमपानी। शासन के निर्देश पर विभिन्न विभागों ने मंगलवार को गरमपानी और आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया और कई जगह छापेमारी की। छापे में एक वाहन सीज किया गया है।
उपजिलाधिकारी एनएस नबियाल ने बताया कि राजस्व विभाग, वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने रातीघाट, वर्धो, रतौड़ा, पाडली, खैरना, गरमपानी आदि स्थानों पर छापे मारे। रातीघाट में शिप्रा नदी की ओर जाने वाले कच्चे मार्गों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। तल्ला वर्धों में ट्रक संख्या यूके 01-सीए-0377 को ओवरलोडिंग में सीज कर दिया गया है। अभियान में तहसीलदार एचएस खान, बेतालघाट के तहसीलदार बहादुर सिंह लटवाल, कानूनगो बीडी जोशी, पटवारी जगदीश आर्य समेत वन और पुलिस के लोग मौजूद थे।