
कालाअंब (सिरमौर)। थाना सदर कालाअंब के तहत ग्राम पंचायत देवनी में मारकंडा नदी से अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक ट्रैक्टर को देवनी गांव के कुछ ग्रामीणों ने मारकंडा नदी से रेत भरते हुए देखा। इस पर उन्होंने तुरंत कालाअंब पुलिस थाने को इसकी सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर रेत से भरे ट्रैक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया। कालाअंब थाना प्रभारी जवाहर सिंह नेगी ने बताया कि रेत से भरे ट्रैक्टर को ग्रामीणों की सूचना मिलते ही मौके पर पकड़ लिया गया। जिस पर माइनिंग एक्ट के तहत चालक को 5 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।