
कुल्लू। शमशी में इंडस्ट्रियल एरिया में हाइवे पर काटे गए पेड़ों के मामले को लेकर
लोक निर्माण विभाग ने शिकंजा कस दिया है। विभाग ने पेड़ कटान की शिकायत भुंतर थाने में कर दी है। पुलिस शिकायत मिलने के बाद राजस्व से संबंधित कागजातों को खंगालने में जुटी है। साथ ही पूरी रिपोर्ट विभाग से मांगी है।
शमशी क्षेत्र में बिना अनुमति के काटे गए पॉपुलर के पेड़ों सेे लोगों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी थी। विद्युत बोर्ड ने पेड़ कटान के वक्त बिजली सप्लाई को घंटों तक बंद कर रखा था। लोनिवि के सहायक अभियंता विनोद आनंद ने कहा कि पॉपुलर पेड़ कटान को लेकर लोनिवि नेे भुंतर थाना में अपनी शिकायत दी है। कहा कि जिस जगह से पेड़ काटे हैं यहां पर पटवारी डिमार्केशन कर रहा है। एसपी अशोक कुमार ने कहा कि शिकायत मिली है। पेड़ किस विभाग के अधीन है, इसको लेकर कागजातों को खंगाला जा रहा है। मामले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस अगली कार्रवाई शुरू करेगी।