उत्तरकाशी। डीएम डा.आर.राजेश कुमार ने जिला योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बीते वर्ष की अवशेष धनराशि का उपयोग इसी माह सुनिश्चित करने को कहा।
जिला कार्यालय सभागार में हुई समीक्षा बैठक में बताया गया कि बीते वित्तीय वर्ष की जिला योजना में अवमुक्त 50 लाख का बजट खर्च नहीं हो पाया था। डीएम ने संबंधित विभागों को इसी माह में इसका व्यय सुनिश्चित करने को कहा। अर्थ एवं संख्याधिकारी डा.दिनेश बडोनी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष की 57.42 करोड़ की जिला योजना में शासन द्वारा 16.33 करोड़ का बजट अवमुक्त हो चुका है। संबंधित विभाग डीएम को पत्रावली प्रस्तुत कर बजट अवमुक्त करा लें।
इस वर्ष राज्य सेक्टर में 67.02 करोड़ के सापेक्ष 14.30 करोड़ रुपये अवमुक्त हुए। जिसमें अब तक 2.58 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं। जबकि केंद्र पोषित योजनाओं में अनुमोदित परिव्यय 89.42 करोड़ के सापेक्ष 12.31 करोड़ अवमुक्त की गई है। बैठक में जिला विकास अधिकारी पीएस रावत, परियोजना निदेशक डीआरडीए एसएस चौहान आदि मौजूद थे।