चंपावत। यहां एबीसी आल्मामैटर स्कूल में भी सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रबंधक मदन सिंह महर ने बताया कि यहां दस छात्र छात्राएं परीक्षाएं में शामिल हुए तथा सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे। जिसमें से मयंक जोशी और प्रत्यांत सूंठा ने परफैक्ट 10 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
मल्लिकार्जुन विद्यालय के सौरभ जोशी और सोनू सिंह महर ने परफैक्ट 10 अंक हासिल कर बाजी मारी। प्रधानाचार्या भावना कलौनी ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में सभी छात्रों ने ए-वन ग्रेड प्राप्त किया है। छात्रों की सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन रघुवर दत्त जोशी, उप प्रधानाचार्य संजय मुरारी, डा.सुनीता जोशी, प्रेमा चिल्कोटी सहित सभी शिक्षकों ने खुशी का इजहार किया है। यूनिवर्सल कांवेंट स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रबधंक श्याम सिंह कार्की ने बताया कि विवेक राय, साक्षी बोहरा, धनंजय सिंह परवाल तथा थानेश गोस्वामी विद्यालय में अव्वल रहे। प्रधानाचार्या बबीता खुल्बे सहित शिक्षकों से छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।