अजनाला पुलिस थाने पर हमले के मामले में शनिवार को बड़ी कार्रवाई हुई। वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के छह साथियों को शनिवार को जालंधर के महतपुर इलाके के पास से हिरासत में ले लिया गया। वहीं अमृतपाल खुद पुलिस से बचकर निकल गया। पुलिस अमृतपाल को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल जालंधर की तरफ निकला है। वहीं मोगा में अमृतपाल को पकड़ने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है। इससे पहले बठिंडा के रामपुरा फूल में रखा गया अमृतपाल का समागम भी कैंसल कर दिया गया था। अमृतपाल को वहां 9:30 बजे पहुंचना था लेकिन वह नहीं पहुंचा तो स्टेज से कार्यक्रम रद्द करने का एलान कर दिया गया।