धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत प्रदेश के सभी राजकीय और निजी बहु तकनीकी संस्थानों में चल रहे प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स पैट में खाली सीटों के लिए अब स्पॉट काउंसलिंग होगी। इसका आयोजन 13 सितंबर से राजकीय बहु तकनीकी संस्थान सुंदरनगर में किया जा जाएगा।
तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश सुंदरनगर के संयुक्त निदेशक की ओर से जारी प्रवेश सूचना की मानें तो 13 सितंबर को वे अभ्यर्थी स्पॉट काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं, जिन्होंने बहु तकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) में 200 से अधिक अंक हासिल किए हैं।
14 सितंबर को बहु तकनीकी प्रवेश परीक्षा देने वाले योग्य अभ्यर्थी इस स्पॉट काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। 15 सितंबर को वे अभ्यर्थी काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे, जिन्होंने तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित बहु तकनीकी प्रवेश परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया था।
सभी उम्मीदवारों को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों सहित सुबह साढ़े 10:00 बजे से पहले निर्धारित फार्म तथा जिन्होंने पहले काउंसलिंग फीस नहीं भरी थी, उन्हें 650 रुपये फीस के साथ फार्म जमा करवाना होगा। इसके बाद काउंसलिंग होगी।
अगर किसी उम्मीदवार को सीट मिलती है तो उन्हें सभी शुल्क देकर सीट कन्फर्म करवानी होगी। इसके अतिरिक्त जिन आवेदकों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण की काउंसलिंग में सीट प्राप्त हो चुकी है तथा अपनी सीट से संतुष्ट नहीं हैं, वे भी स्पॉट काउंसलिंग प्रक्रिया में निर्धारित समयानुसार भाग ले सकते हैं। इस दौरान उन्हें किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा